रियो ओलंपिक से लौटीं ओपी जैशा को भी स्वाइन फ्लू | OP Jaisha tests positive for H1N1 virus

2019-09-20 0

पिछले हफ्ते बुखार और शरीर में दर्द के साथ देश लौटीं ओलंपिक खिलाड़ी ओ पी जैशा के खून में एच1एन1 विषाणु पाया गया है जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया। दो दिन पहले एक और एथलीट सुधा सिंह में भी स्वाइन फ्लू के लक्षण पाए गए थे। भारतीय खेल प्राधिकरण के क्षेत्रीय निदेशक श्याम सुंदर ने कहा, 'मुझे अब तक जो जानकारी मिली है उसके अनुसार बुखार और शरीर में दर्द के साथ बेंगलुरू लौटीं जैशा को बनरघट्टा स्थित फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया। जैशा ने रियो ओलंपिक में महिलाओं के मैराथन में हिस्सा लिया था।' उन्होंने कहा कि जैशा के खून के नमूने की जांच की गई। जांच की रिपोर्ट गुरुवार को सौंपी गई, जिसमें उनके एच1एन1 से पीड़ित होने का पता चला।